PM Modi in Kuwait : 21 दिसंबर यानी की आज से प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय कुवैत यात्रा पर हैं । यह यात्रा वैसे तो खास है ही लेकिन 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत दौरे पर गया है। यह बात इस दौरे को और भी खास बनाती है । बता दें,1981 में अभूत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। इसके बाद भारत का कोई भी प्रधानमंत्री कुवैत दौरे पर अभी तक नहीं गया था ।लेकिन 43 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए कुवैत यात्रा पर हैं।PM Modi in Kuwait
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया उन्होंने लिखा,”
आज और कल मैं कुवैत जा रहा हूँ। यह यात्रा कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी। मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूँ। आज शाम मैं भारतीय समुदाय से मिलूंगा और अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होऊँगा।PM Modi in Kuwait
पीएम पहुंचे कुवैत
पीएम मोदी कुवैत पहुंच गए हैं। जहाँ ,उनका भव्य जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने कुवैत सिटी में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। भारतीय मूल के लोग पीएम मोदी से मिलते समय अपने हाथों में तिरंगा लिए काफी खुश नजर आ रहे थे। बता दें ,प्रधानमंत्री कुवैत दौरे पर अहमद अल जबार अल सबाह के बुलावे पर गए थे ।PM Modi in Kuwait