December 3, 2024

Har Ghar Tiranga :भोपाल में हर हाथ और घर में राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने के लिए तिरंगा झंडा आधे रेट पर उपलब्ध कराने की घोषणा

Independence Day

Har Ghar Tiranga : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन मन की बात में देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान की अपील की। पीएम मोदी की इस बात से प्रेरित होकर और उनकी अपील को साकार करने के लिए राजधानी के सात नंबर बस स्टॉप, भाजपा कार्यालय के समीप और न्यूमार्केट स्थित प्रचार-प्रसार सामग्री विक्रेता फर्म शीला एड मेकर्स के संचालक अजय अग्रवाल ने इस 15 अगस्त को हर घर-घर तिरंगा और हर हाथ में राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने के लिए तिरंगा झंडा आधे रेट पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। Har Ghar Tiranga

गौरतलब है कि राष्ट्रीय ध्वज सहित तिरंगे के तमाम तरह के बैनर-पोस्टर के अग्रणी हेयरबैंड विक्रेता और निर्माता ‘शीला एड- मेकर्स’ ने मात्रा में 15 अगस्त को दृष्टिगत रखने हुए इस बार तिरंगा उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन ऑफर लोगों स्वरूप सौगात की पेशकश की है। शीला उन्होंने एड-मेकर्स के संचालक अजय अग्रवाल ने रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में और हर हाथ में राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ पहुंचे इस उद्देश्य के साथ भोपाल में संचालित उक्त दोनों आउटलेट पर कॉम्पलीमेंटी रेट (आधे दाम पर) तिरंगा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

आधे दाम पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ विक्रय करने के बारे में अग्रवाल कहते है कि मेरी मंशा है कि कार्यालय, स्कूल, सरकारी अर्धसरकारी संस्थाओं के अलावा राष्ट्रीय ध्वज हर घर और हर हाथ में लहराए और पीएम मोदी का अभियान साकार हो। अग्रवाल ने बताया कि हमारी दोनों फर्म विभिन्न वैरायटी के तिरंगे से सज गई हैं। अलावा बिल्ले, रिबिन, टी-शर्ट, , हँडबैंड, कीरिंग आदि चीजें प्रचुर उपलब्ध हैं। इन सभी चीजों पर बना हुआ है। तिरंगा फहराने के लिए में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बताया कि लोग एडवांस बुकिंग कर रहे है।

ये कहा पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने बीते दिन अपनी मन की बात में देशवासियों से कहा कि 15 अगस्त को हम हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में राष्ट्रध्वज को फहराने का काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जब देश के हर घर पर तिरंगा लहराता है तो हमें गर्व होता है। लोगों के बीच हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि कुछ लोग अपने दोस्तों और पड़ोसियों को तिरंगा बांटते हैं। Har Ghar Tiranga

ऑनलाइन खरीदारी सेवा उपलब्ध

डिजिटल इंडिया की राह चलते हुए शीला एड मेकर ग्राहकों को सामग्री खरीदी की सेवा ऑनलाईन उपलब्ध करा रही है। क्वालिटी, गुणवत्तायुक्त समस्त सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ शीला एड मेकर द्वारा टी- शर्ट, टोपी की मैन्युफैचरिंग सहित प्रिंटिंग का समस्त कार्य वार्षिक कैलेंडर, पोस्टर, बैनर आदि का कार्य सुव्यवस्थित ढंग और क्वालिटीयुक्त करने एक युनिट भी स्थापित कर ली है। राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगने वालों को देश-दुनिया के कोने-कोने में सामग्री पहुंचाने कंपनी करीब दर्जनभर ऑनलाइन सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ गठबंधन की है।Har Ghar Tiranga

24 घंटे में मिलेगी 500 किमी दूर भी सामग्री

ईज इन डूइंग और डिजिटल इंडिया की राह पर चलते हुए शीला एड मेकर ऑनलाइन ऑडर प्राप्त कर सामग्री की खरीदारी में रुचि दिखाने वाले अपने कस्टमर को माल की डिलेवरी करने में भी तत्परता दिखा रहा है। संस्था 500 किलो मीटर दूर के ग्राहकों को 24 घंटे के अंदर माल पहुंचाने Har Ghar Tiranga

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?