December 7, 2024

Haryana Elections Results 2024: शिवराज बोले:हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है

Haryana Elections Results 2024

Haryana Elections Results 2024: शिवराज बोले:हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है: हरियाणा चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं जब चुनाव प्रचार करके लौटा था तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी। मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था. कांग्रेस हवा में उड़ रही थी .लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे.Haryana Elections Results 2024

आज ऐसे परिणाम आ रहे हैं कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है.इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है. पिछले दिनों किसानों के हित में जो काम हुए वो अभूतपूर्व हैं। कांग्रेस ने ऐसे काम कभी नहीं किए.कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे। देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है।Haryana Elections Results 2024

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?