September 9, 2024

Haunted Places Of Indore: इंदौर की ये 4 भूतिया जगह ,जहां जाने से लोगों को लगता है डर

haunted places of indore

Haunted Places Of Indore: इंदौर मध्यप्रदेश का एक खूबसूरत शहर है। इसे लोग छोटा मुंबई भी कहते है ये एक इंडस्ट्रियल शहर है। साथ ही इंदौर साफ सफाई के लिए पूरे भारत में प्रसिद्घ है, तो वही इंदौर अपनी भूतिया जगहों को लेकर भी काफी प्रसिद्घ है। इंदौर में कई भूतिया जगहें है जिन जगहों के बारे में आज हम आपको ICJ 24 के इस लेख के दवारा बताने जा रहें है। Haunted Places Of Indore

इंदौर की एम.जी.रोड वाली इमारत

इंदौर की सबसे भूतिया जगहों में से सबसे ज्यादा डरावनी जगह इंदौर की एम.जी रोड पर एक इमारत है जिसे लेकर कई प्रकार की डरावनी कहानियां आपको सुनने को मिल सकती है। लोगों का कहना है कि इस इमारत में कई साल पहले एक औरत ने आत्महत्या कर के अपनी जान दे दी उसके बाद से उस इमारत में कई तरह की पैरानॉर्मल एक्टविटीज़ होने लगी लोगा का कहना है की उस घर में एक औरत की आत्मा भटक रही है पहले जो भी लोग उस  इमारत में रहने आए उनमें से कई लोगों की जान चली गई और कुछ लोगों बीमार पड़ गए। उसके बाद इमारत खाली डाली है रात  में अब लौग इस इमारत के पास से भी नहीं निकलते है। Haunted Places Of Indore

इंदौर की फूटी कोठी

इंदौर की भूतिया जगहों में से सबसे डरावनी जगह है, फूटी कोठी ये जगह दिखने में भी डरावनी है। रात के समय अभी भी लोग का यहां जाना सरकार की तरफ से माना है। पर लोगों का कहना की यहा भूतों का राज है। लेकिन लोग इस जगह पर पिकनिक मनाने के लिए आते है। Haunted Places Of Indore

इंदौर की गमले वाली पुलिया

इंदौर में आईपीएस स्कूल और एबी रोड के बीच गमले वाली पुलिया है यहां पर लोगों को एक सफेद साड़ी वाली औरत दिखती है साथ ही रात को अजीव सी आवाज़ें आती है।कई लोगों की तो यहां पर जान तक चली गई है। Haunted Places Of Indore    

इंदौर का लाल बाग पैलेस

इंदौर का लाल बाग पैलेस देखने के लिए कई जगहों से लोग आते है लोगों का कहना है यहा होल्कर वंश की कई आत्माए रहती है। और रात को यहा से कई-कई आवाज़ें आती है शाम होते ही इस जगह को बंद कर दिया जाता है। Haunted Places Of Indore   

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ