October 4, 2024

Heavy Rain: पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर डिप्रेशन, इन जिलों होगी बहुत भारी बारिश

Heavy Rain: कल पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के आस-पास बना सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और फिर से डिप्रेशन में बदल गया और आज 11 सितंबर को 08:30 बजे IST पर उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर अक्षांश 24.0°N और देशांतर 80.0°E के पास केंद्रित हो गया। जो दमोह से 60 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व, खजुराहो से 110 किमी दक्षिण, सतना से 110 किमी दक्षिण-पश्चिम और झांसी से 210 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

अगले 24 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। यह सिस्टम भोपाल में डॉपलर मौसम रडार की निरंतर निगरानी में है।

यहां भी हो सकती है बारिश

शाजापुर, राजगढ़, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, शिवपुरी/कूनो एनपी, छतरपुर/खजुराओ, निवाड़ी/ओरछा, दतिया, रतनगढ़, मुरैना, भिंड, रायसेन/सांची/भीमबेटका में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल/बैरागढ़, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, सीहोर, विदिशा, दक्षिण सागर, छिंदवाड़ा में और उत्तरी सागर, टीकमगढ़, आगर, देवास, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना/टीआर, उज्जैन में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश, सतना/चित्रकूट, मंसूर/गांधी सागर, रतलाम, सिवनी, बालाघाट, दमोह, कटनी, जबलपुर में बिजली के साथ हल्की बारिश के साथ झाबुआ, धार, इंदौर/एपी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर में भी बारिश की चेतावनी बनी हुई है।

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव