December 8, 2024

Hindu violence in Bangladesh : बांग्लादेश के चट्टोगाम में जुमे की नमाज अदा कर , जमा भीड़ ने 3 हिंदू मंदिरों को तोड़ा

Hindu violence in Bangladesh

Hindu violence in Bangladesh : बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही । शांति नोबल पुरुस्कार प्राप्त मोहम्मद यूनुस की आंखों के समाने सब हो रहा है । और वो हाथ पर हाथ धरे हुए है। बांग्लादेश के चट्टोगाम में शुक्रवार को नारेबाजी कर रही भीड़ ने 3 हिंदू मंदिरों (शांतानेश्वरी मातृ मंदिर, शनि मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर) में तोड़फोड़ की.रिपोर्ट्स के अनुसार, सैकड़ों लोगों के एक समूह ने मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके जिससे मंदिरों के द्वार क्षतिग्रस्त हो गए.स्थिति बिगड़ने के बाद सेना को बुलाया गया जिसने व्यवस्था बहाल करने में मदद की।Hindu violence in Bangladesh


इस मामले को लेकर शांतिनेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य तपन दास ने bdnews24.com से बात करते हुए बताया ,की जुमे की नमाज अदा करने के बाद सैकड़ों लोगों का जुलूस आया और हिन्दू और इस्कॉन विरोधी नारे लगाने लगे । हम ने विरोधियों को रोका नहीं । जब स्थिति बिगड़ गई तो हमने सेना को बुलाया जो तुरंत पहुंची और व्यवस्था बहाल करने में मदद की । दोपहर से पहले ही हम मंदिर बंद कर दिए ।Hindu violence in Bangladesh

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?