December 8, 2024

Hindu violence in Banglades : केंद्र सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए हम इस मामले पर उनके साथ खड़े हैं…ममता बनर्जी

Hindu violence in Bangladesh

Hindu violence in Bangladesh : कई दिनों से बांग्लादेश में हिन्दू के साथ हिंसा की जा रही है। साथ ही बांग्लादेश पुलिस ने इस्कॉन मंदिर के भिक्षु चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है । इस घटना को लेकर तनाव बढ़ गया है। अब इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा “इस मामले में हम नहीं चाहते कि किसी भी धर्म को नुकसान पहुंचे ।

मैंने यहां इस्कॉन से बात की है । चूंकि यह दूसरे देश का मामला है। इसलिए केंद्र सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए । हम इस मामले पर उनके साथ खड़े हैं।” आपको बता दे, बधुवार को कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने हमलों की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ।Hindu violence in Banglades

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?