Hindu violence in Bangladesh : जब से प्रधानमंत्री के पद को छोड़ बांग्लादेश से शेख हसीना भारत आई है. तभी से बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचारों हो रहे है .लेकिन जब से चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी हुई है इस मामले ने एक गंभीर मोड़ ले लिया है। अब इस मामले पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। भारत सरकार को इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं को सड़कों पर उतरकर वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराना चाहिए. Hindu violence in Bangladesh
वहां हिन्दू परिवारों को उनकी बहन बेटियों को लूटा जा रहा है उनकी अस्मिता को लूटा जा रहा है।मंदिरों को तोड़ा जा रहा है । वहां के हिन्दू अगर कायर न हो तो सड़कों पर उतर करके अपनी एकता का परिचय दे,अगर वो ऐसा नहीं कर रहें तो वहां का हिन्दू निश्चित कायर है बुजदिल है । और वो शायद कभी भी अपनी संस्कृति को वहां पर सुरक्षित नहीं कर पाएगा।क्योंकि उनके पूर्वजों ने भी उस देश को आजाद करने में अपना बलिदान दिया है।Hindu violence in Bangladesh