International Astrology Conferenc : उज्जैन में माँ शारदा ज्योतिष अनुसंधान के तत्व धान मैं ज्योतिष,वास्तु,आध्यात्मिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में गुना जिले के भागवताचार्य पँ.अवधेश व्यास की वैदिक सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिये किये जा रहे कार्यों को लेकर टॉप 10 इंडियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।बता दें,सम्मेलन मैं देश-विदेश से लगभग 500 ज्योतिषाचार्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई | International Astrology Conference
आध्यात्मिक जगत का सर्वश्रेष्ठ सम्मान
पँ.अवधेश व्यास को सनातन रत्न से सम्मानित होने पर विद्वानों ने बताया कि यह सम्मान आध्यात्मिक जगत का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है।साथ ही उन्होंने बताया, पँ. अवधेश व्यास को इतनी कम उम्र मैं यह सम्मान मिलना हम सबके लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर आयोजक पँ.दिनेश गुरुजी इंदौर,विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन कुलपति, लाल किताब विशेषज्ञ जी.डी. वशिष्ठ दिल्ली,पँ.जयप्रकाश लाल धागे वाले मुंबई, योगेंद्र महंत पूर्व राज्यमंत्री, राज शर्मा जयपुर, भावना अग्रवाल अमृतसर, विक्रम शुक्ला सहित देश विदेश से कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई ।International Astrology Conference