January 20, 2025

International Cheetah Day : आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर जानें,इतिहास और उदेश्य

International Cheetah Day

International Cheetah Day : आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस है । चीतो के संरक्षण और प्राकृतिक आवास पर जागरूकता बढ़ाने के लिए यह चीता दिवस मनाया जाता है।
क्या चीता दिवस का इतिहास और उदेश्य
अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस को सबसे पहले चीता संरक्षण फंड द्वारा मनाया गया था। यह दिन संस्थापक डॉ. लॉरी मार्कर के प्रयासों की देन है ।जो चीतों के संरक्षण में सालों से योगदान दे रही हैं। इस दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य चीतों को विलुप्त होने से बचाना और उनकी भूमिका को वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र में पुनः स्थापित करना था।

अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस आज अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर, दो नर चीते अग्नि और वायु को कूनो नेशनल पार्क के पारोंड वन क्षेत्र में सफलतापूर्वक छोड़ा गया। दोनों चीते स्वस्थ हैं।
यह क्षेत्र अहेरा पर्यटन क्षेत्र का हिस्सा है। अब पर्यटन क्षेत्र में चीतों की मौजूदगी के कारण सफारी यात्रा के दौरान पर्यटकों को चीता देखने का अवसर मिल सकता है।International Cheetah Day

चीता दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी ।

International Cheetah Day

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश