नसरल्लाह के मारे जाने की हिज्बुल्लाह ने की पुष्टि
ईरान ने बुलाई OIC देशों की बैठक
Israeli Attacks : इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई लगातार भीषण होती जा रही है जिसकी कीमत लेबनान के आम लोग भी चुका रहे हैं। भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर शाम इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक के बाद एक कई एयरस्ट्राइक कीं। ये हमला यूएनजीसी में नेतन्याहू के भाषण के बाद हुआ है.इस हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई है। नसरल्लाह के मारे जाने की हिज्बुल्लाह ने पुष्टि की है।
ईरान ने बुलाई OIC देशों की बैठक
हिज्बुल्लाह ने संगठन चीफ नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है हिज्बुल्लाह की तरफ से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है, हिजबुल्लाह के महासचिव महामहिम सैय्यद हसन नसरल्लाह अपने महान अमर शहीद साथियों में शामिल हो गए हैं, जिनके मार्ग पर उन्होंने लगभग तीस वर्षों तक नेतृत्व किया।Israeli Attacks