January 20, 2025

Jabalpur: पहले हत्या फिर जलते शव से आग सेंकी

Jabalpur

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की सनसनीखेज वारदात की सूचना रात करीब 2 बजे 100 डायल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी कि पुराने बस स्टैंड के पास बैंक से सीज एक प्रापर्टी में आग लगी है। सूचना पाते ही ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुँची तो माजरा देखकर दंग रह गई। पुलिस की टीम ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही ताला तोड़कर देखा तो सभी हैरान रह गए। परिसर में लगी आग में एक युवक की बॉडी जल रही थी। पुलिस ने हत्या के संदेह में 2 सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसमें से एक बैतूल और दूसरा जबलपुर का निवासी है। दोनों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि सिक्योरिटी गार्ड और मृतक आए दिन घटनास्थल पर साथ में शराब पिया करते थे। Jabalpur

मृतक की थी आपराधिक प्रवृत्ति

मृतक की पहचान बदमाश विकास उर्फ विक्की पटेल के रूप में की गई और तुरंत उसके परिजनों को वारदात की सूचना दी गई। सीएसपी पंकज मिश्रा, टीआई ओमती ने बताया कि शव आधा जल चुका था, लेकिन चेहरा स्पष्ट पहचान में आ रहा था। लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया मोहल्ला के पास रहने वाला मृतक विक्की पटेल आपराधिक प्रवृत्ति का था जिसके खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली सहित दर्जनों केस दर्ज हैं। Jabalpur

मृतक सिक्योरिटी गार्ड से गाली-गलौज करता था

दोनों सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि विक्की की रोज की गाली—गलौज,प्रताड़ना और मारपीट से वे इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि उन्होंने मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया और इसे अंजाम भी दे डाला। वारदात से पहले विक्की जब शराब पीने पहुंचा तो उनके साथ फिर से उसने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। लेकिन इस बार दोनों सिक्योरिटी गार्ड जो पहले से तैयार थे ने विक्की की हत्या कर दी और शव को कोई पहचान न सके इस इरादे से जला दिया। शव को जलाकर ठंड में आग सेक रहे थे। Jabalpur

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश