पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। Jabalpur News
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 4 आरोपियों को 15 चायना चाकू एवं 1 पिस्टल , 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है। Jabalpur News
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आरबाज खान उम्र 21 वर्ष एवं छोटू उर्फ सोहरब उम्र 24 वर्ष तथा शहबाज उफ आबिद उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी बडी मदार टेकरी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर पुष्कर मेला राजिस्थान से 250 रूप्ये प्रति नग की दर से बटनदार चायना चाकू खरीदकर 500 से 1000 रूप्ये में बेचने हेतु लाना स्वीकार किये। आरोपी अरबाज से 6 बटनदार चायना चाकू, छोटू उर्फ सोहरब से 5 बटनदार चायना चाकू तथा शहबाज उर्फ आबिद से 4 बटनदार चायना चाकू जप्त करते हुये तीनो के विरूद्ध प्रथक प्रथक 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। Jabalpur News