September 9, 2024

Jabalpur News : प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने की प्रेमिका के पति की हत्या

Jabalpur News

थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा

Jabalpur News : थाना बरगी के अंतर्गत ग्राम निगरी में मुकेश झारिया  की संदिग्ध परिस्थितियों में  मृत्यु होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमलेश चौरिया हमराह स्टाफ के ग्राम निगरी तिराहा पहुंचे जहॉ चंचल विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निगरी ने बताया कि निगरी तिराहा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है शाम 7-30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। सुवह लगभग 6-30 बजे वह अपनी दुकान खोलने आया तो देखा कि उसकी दुकान के पास निगरी के घनश्याम पटैल की बाइक रिपेयरिंग की दुकान के सामने निगरी तिराहे पर रहने वाला मुकेश झारिया खून से लथपथ मृत अवस्था में  विधुत खम्बे की पट्टी पर टिका हुआ था। Jabalpur News

धारदार हथियार से किया हमला

मृतक मुकेश झारिया की उम्र 50 वर्ष है वह ग्राम निगरी पर पाया गया कि मृतक मुकेश के सिर, सीना, पैर वायें कान के नीचे, दोनों हाथ की उंगली एवं कलाई पर धारदार हथियार  की चोट होना एवं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मुकेश झारिया  की हत्या कर दी गई

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये धारा धारा 103(1), 332(बी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप ने आरोपी की  शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी के लिए आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर के  लगायी गयी है।

प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक की मॉ 3-4 दिन पूर्व अपने मायके टैमर भीटा गयी हुई थी । मृतक की पत्नि कई वर्षो से घाना खमरिया स्थित अपने मायके में बच्चों के साथ रह रही है। 

गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये 3 अज्ञात संदेहियो को चिन्हित करते हुये  पतासाजी करने पर एक संदेही की पहचान विवेक दुबे निवासी घाना थाना खमरिया के रुप मे हुई सरगर्मी से तलाश करते हुये विवेक दुबे के घर पर दबिश देते हुये विवेक दुबे को अभिरक्षा में लेते हुये थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो  विवेक दुबे ने मृतक मुकेश की पत्नी से प्रेमसंबध होने के कारण अपने दो अन्य साथी संजय चौधरी एंव मयंक त्रिपाठी के साथ मिलकर मुकेश झारिया की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी संजय चौधरी  निवासी सुदरपुर खमरिया एंव मयंक त्रिपाठी निवासी घाना खमरिया को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू, घटना के वक्त पहने कपडे , मोबाईल एवं जूते  जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। Jabalpur News

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ