December 7, 2024

Jabalpur News: Crime Branch एवं गढ़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, रंगे हाथ पकड़े सटोरिए

क्राईम ब्रांच एवं गढ़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

शातिर सटोरिये बल्लू केवट के सट्टे के अड्डे पर दबिश,1 सटोरिया सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 6 हजार 40 रूपये जप्त

Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। Jabalpur News

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 6 हजार 40 रूपये जप्त किये गये है। Jabalpur News

थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि दिनांक 25-7-24 को क्राईम ब्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर के पीछे गंगासागर तालाब के पास बल्लू केवट लड़के लगवाकर सट्टा लिखवाते हुये सट्टा खिला रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का 1 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दिन्नू उर्फ दिनेश विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी शिवनगर थाना मदनमहल बताया।

सट्टा पट्टी लिखने के संबंध मे पूछताछ पर बल्लू केवट के कहने पर सट्टा पट्टी लिखना जिसके एवज में बल्लू केवट द्वारा 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देना बताया,आरोपी दिन्नू उर्फ दिनेश विश्वकर्मा के कब्जे से सट्टा पट्टी क बुक जिसमें सट्टे के अंक एवं रूपये लिख हुये है तथा नगद 6 हजार 40 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये शातिर सटोरिये बल्लू केवट की तलाश जारी है।आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। Jabalpur News

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?