September 16, 2024

Janmastami : 64 कलाओं की शिक्षा और रूक्मणी का हरण, MP में इन 4 स्थानों पर हैं भगवान श्री कृष्ण के चरण चिन्ह

Janmastami

Janmastami : मध्य प्रदेश में सांदीपनि आश्रम उज्जैन, नारायणधाम महिदपुर, अमझेरा और जानापांव कुछ ऐसे स्थान हैं जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े और वह जगह सदा सदा के लिए पूजनीय हो गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami ) के उपलक्ष्य में हम आपको इन्हीं स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं। Janmastami

सांदीपनि आश्रम, उज्जैन (Sandipani Ashram, Ujjain)

5000 साल पहले श्रीकृष्ण ने यहां लिया था शिक्षा का ज्ञान धार्मिक नगरी उज्जैन में करीब 5 हजार साल पुराना महर्षि सांदीपनि आश्रम हैं। यहां भगवान श्रीकृष्ण ने बड़े भाई बलराम और सखा सुदामा के साथ शिक्षा ली। उन्होंने यहां रहकर 64 दिनों में 64 विद्याओं और 16 कलाओं का ज्ञान महर्षि सांदीपनि से प्राप्त किया था।

नारायण धाम, महिदपुर(Naryana Dham, Mahidpur)
कहा जाता है कि सुदामा (Sudama) ने कृष्ण (Krishna) से छुपाकर चने खाए थे, जिसके बाद उन्हें दरिद्र होने का मिला श्राप था। उज्जैन की महिदपुर तहसील के 9 किमी दूर नारायणा में एक मंदिर है, जिसे कृष्णसुदामा धाम नाम से जाना जाता है। श्रीकृष्ण सखा सुदामा के साथ जंगल में लकड़ियां बीनने गए। अचानक बारिश में एक पेड़ पर उन्हें रात गुजारना पड़ी। इस दौरान सुदामा ने कृष्ण से छुपाकर चने खाए थे, इससे उन्हें यहां दरिद्र होने का श्राप भी मिला था।Janmastami

जानापाव, इंदौर (Janapawa Indore)
यहां सुदर्शन चक्र धारण करने के बाद कहलाए सुदर्शनधारी महू के जानापाव से कृष्ण का गहरा नाता रहा। भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पर ही भगवान कृष्ण को सुदर्शन चक्र प्राप्त हुआ। उन्होंने चक्र अंगुली में धारण किया। पुराणों के अनुसार भगवान कृष्ण भाई बलराम के साथ जानापाव आए, वहां परशुराम ने सुदर्शन चक्र प्रदान किया था।Janmastami

अमझेरा, धार(Amjhera, Dhar)
अमका-झमका मंदिर में किया था रुक्मिणी का हरण

धार जिले का अमझेरा पौराणिक महत्व रखता है। मान्यता है कि द्वापर में श्रीकृष्ण अमझेरा स्थित मां अमका-झमका मंदिर से रुक्मणी का हरण कर साथ ले गए थे। यहां भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी के भाई रुखमी के बीच युद्ध हुआ। युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण ने रुखमी को परास्त किया।Janmastami

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich