January 14, 2025

Jansampark Samman: सम्मान प्राप्त करना बहुत कठिन, यह युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत : मंत्री विश्वास सारंग

अपर संचालक जनसम्पर्क जीएस वाधवा को मिला डॉ. राजेन्द्र कुमार स्मृति सम्मान, दर्शकों को बांधने में सफल रहा नाटक का अद्भुत मंचन

Jansampark Samman: डॉ. राजेंद्र कुमार जनसम्पर्क एवं पत्रकारिता संस्थान, भोपाल द्वारा डॉ. राजेंद्र कुमार स्मृति सम्मान 2024 जनसम्पर्क विभाग के अपर संचालक जी.एस. वाधवा को दिया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि राज्य सरकार रंगमंच और साहित्य को बढ़ावा देने के लिये हमेशा साथ है। वह कदमताल करते हुए संस्कृति संरक्षण, भविष्य की आशाओं और समाज को दिशा देने वाले दायित्वों के निर्वहन में लगे लोगों का हमेशा सम्मान करती रहेगी।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि कोई भी सम्मान प्राप्त करना बहुत कठिन है, इसमें अपेक्षा रहती है कि व्यक्ति सम्मान को बनाये रखने के लिये और बेहतर काम करता रहे। साथ ही यह युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत का काम भी करता है। संस्थान द्वारा हर वर्ष ऐसे मेहनती और लगनशील लोगों को चुनना भी बड़ी चुनौती है जिसका बेहतर निर्वहन लगातार संस्थान द्वारा किया जा रहा है।

मंत्री श्री सारंग ने अपर संचालक जी.एस. वाधवा को शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर, निराला सृजन पीठ की निदेशक और वरिष्ठ लेखिका डॉ. साधना बलवटे, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अभिनेता राजीव वर्मा, संस्थान के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन कर डॉ. राजेन्द्र कुमार के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्वा शर्मा त्रिवेदी ने किया और आभार मुकेश राय ने किया।

सर्दियों के मौसम में याद आए पुराने दिन
इस मौके पर चेतना रंग समूह भोपाल द्वारा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में नाटक “सर्दियों का फिर वही मौसम” का मंचन किया गया। सभी कलाकारों ने अद्भुत अभिनय कर दर्शकों को बांध लिया। इस अवसर पर किसी ने अपने ​बीते दिनों को याद किया तो किसी ने कलाकारों की प्रस्तुति देखकर कभी तालियां बजाईं तो कभी खुद को ठहाके लगाने से ना रोक पाए।

मंच पर राजीव श्रीवास्तव, नीति श्रीवास्तव, शिवांश, विवेक त्रिपाठी, उत्कर्ष खरे, रोहित, सुनीता अहिरे, महेश, प्रियांशी, दिव्या, आशी, दिव्यांशी मौजूद रहे वहीं मंच से परे प्रकाश परिकल्पना कमल जैन, संगीत मनोहर राव, सेट डिजाइन दिनेश नायर का रहा।

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश