Jyotiraditya Scindia : माधवराव सिंधिया का घोर अपमान,बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने घटना पर जताई नाराजगीनेशनल हाईवे-30 के कटनी बायपास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से हटाया गया.
जिस पर समर्थकों द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज की गई.अब मूर्ति हटाने पर एनएचएआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए 4 इंजीनियरों को निलंबित किया है. बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने इस घटना पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को प्रतिमा का सम्मानजनक विस्थापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने महापुरुषों की प्रतिमाओं के प्रति असंवेदनशीलता को अस्वीकार्य बताया.Jyotiraditya Scindia