December 3, 2024

Katni News : कटनी GRP मारपीट मामले में CM ने लिया संज्ञान, दिए सख्त निर्देश

Katni News

Katni News : हाल ही में जीआरपी थाने के वायरल हुए वीडियो में सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा था।​ जिसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर इसके प्रति अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। अब सीएम ने मामले में सख्त कदम उठाते हुए इसकी जानकारी एक्स हैंडल पर दी ​है।

थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है।

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।Katni News

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?