Karwa Chauth 2024 : भारत में वैसे कई त्यौहार मनाए जाते है ।पर सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ एक विशेष त्यौहार माना जाता है । इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी ऊपर के लिए निर्जला उपवास रखती है । साथ ही महिलाएं ही नहीं बल्कि कई पति भी अपनी पत्नी के लिए इस दिन व्रत रखते है।शाम को चांद देख कर चांद की पूजा कर व्रत को खोला जाता है। इस साल 2024 का करवा चौथ 20 अक्टूबर को है ।आज हम आपको अपने इस लेख में पूजा का मुहूर्त साथ ही चांद निकलने का समय बताने जा रहें है।Karwa Chauth 20
करवा चौथ पर क्या है पूजा करने का मुहूर्त
इस करवा चौथ पर पूजा करने शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा, साथ ही शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा।इस समय आप चौथ माता की पूजा कर सकते है। करवा चौथ की कथा सुन सकते है। Karwa Chauth 2024
कब निकलेगा 2024 के इस करवा चौथ का चांद
करवा चौथ चांद का इंतजार करने में एक अलग ही मजा है।कृष्ण पक्ष का चंद्रोदय देर से होता है.इस कारण इस साल करवा चौथ पर चांद शाम को 7 बजकर 54 मिनट पर निकलेगा. शाम 07:54 बजे से चंद्रमा की पूजा होगी और अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद महिलाएं अपने पति के हाथों पानी पीकर व्रत को खोलेंगी।Karwa Chauth 2024