December 8, 2024

Kolkata News : कोलकाता के मानिकताला की एक अस्पताल ने कहा ,बांग्लादेशी मरीजों का नहीं करेंगे इलाज

Kolkata News

Kolkata News : बांग्लादेश जब से हसीना शेख ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ा है और यूनुस पीएम बने है तब से ही वहां हिन्दूओं पर लगातार आत्याचार हो रहे है । हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है । ऐसे में बांग्लादेश कोलकाता के मानिकताला स्थित एक अस्पताल ने कहा है कि अब वह बांग्लादेश से आने वाले मरीजों का इलाज नहीं करेगा। अस्पताल के अधिकारी कहा की जेएनराय अस्पताल ने यह फैसला इस लिए लिया है । कि बांग्लादेश के नागरिकों ने भारतीय तिरंगे के प्रति जो असम्मान दिखाया है, तिरंगे का अपमान किया है। इस कारण हम ने यह फैसला लिया है। उन्होंने सभी अस्पतालों से भी ऐसा ही निर्णय लेने की अपील की है।Kolkata News

अस्पताल के अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने मीडिया को बताया, “हमने एक अधिसूचना जारी की है कि आज से अनिश्चित काल तक हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज को इलाज के लिए भर्ती नहीं करेंगे. यह मुख्य रूप से भारत के प्रति उनके अपमान के कारण है.”आपको बता दे, अस्पताल के अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने कोलकाता के सभी स्वास्थ्य संस्थानों से यह फैसला लेने का आग्रह किया है। भारत ने उन्हें आजाद कराने के लिए सहायता की थी । इसके बाद भी उनमें हम भारत विरोधी भावनाएं देख रहे है।Kolkata News


					
13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?