January 20, 2025

Kolkata: आरजी कर अस्पताल के मामले में पीड़िता के माता—पिता कोलकाता HC के द्वार

Kolkata

Kolkata: अपनी बेटी के साथ आरजी कर अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या की जाँच फिर से कराये जाने की मांग करते हुए पीड़िता के माता-पिता कोलकाता के हाईकोर्ट पहुँचे हैं। उन्होंने याचिका दायर कर जाँच को नये सिरे से करवाने की मांग की है। उन्होंने अभी तक सीबीआई द्वारा की जा रही जांच के बारे में कहा है कि उन्हें सीबीआई विश्वास नहीं हो रहा और की जा रही जाँच संतोषजनक नहीं है। मामले की जाँच में देरी भी की जा रही है। उन्हें ये आशंका है कि देरी से सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है या उनके वजूद को मिटाया भी जा सकता है, इसलिए वे चाहते हैं कि HC इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और दुबारा नये सिरे से केस की जल्द से जल्द जाँच के आदेश जारी करे। Kolkata

हाईकोर्ट में होगी अगले सप्ताह सुनवाई

इस केस मेंं लगभग सभी गवाहों की गवाही हो चुकी है। सारे सबूत कोर्ट में पेश किये जा चुके हैं। मामले से जुड़ी सभी कार्यवाइयाँ भी हो चुकी हैं और कोर्ट की सुनवाई भी अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में पीड़िता के माता—पिता की ओर से HC में मामले की दुबारा नये सिरे से जाँच की अपील की गई है और HC से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। इस पर न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने सीबीआई को इस मामले में पक्षकार बनने के लिए आदेश जारी कर दिये हैं। आशा की जा रही है कि इस मामले हाईकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सियालदह कोर्ट से पहले ही जमानत दी जा चुकी है और आरोपी अभिजीत मंडल की भी जमानत हो चुकी है जिनपर सीबीआई ने ही सबूत नष्ट करने के आरोप लगाये थे। Kolkata

वकील वृंदा ग्रोवर ने केस छोड़ा

अब तक पीड़िता के परिवार की ओर से वकील वृंदा ग्रोवर केस लड़ रही थीं परंतु अब खबर आई है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट, कलकत्ता हाई कोर्ट और सियालदह ट्रायल कोर्ट से वृंदा ग्रोवर ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसका कारण उन्होंने यह बताया है कि उनकी लीगल टीम और पीड़िता के परिवार के बीच बहुत सारे मुद्दों को लेकर तालमेल नहीं बैठ पा रहा है जिसकी वजह से उन्हें ये केस छोड़ना पड़ रहा है। यह केस उनकी तरफ से पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बिना किसी फीस के ही लड़ा जा रहा था। Kolkata

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश