September 21, 2024

Krishak Award : कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 10 अक्टूबर अंतिम तारीख

Krishak Award

Krishak Award : कृषि सुधार एवं विस्तार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के अंतर्गत जिले के उन्नतशील किसानों से वर्ष 2023-24 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। कृषकों द्वारा अपनाई गई उन्नत कृषि तकनीकी एवं उच्च उत्पादकता के आधार पर ये पुरस्कार जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर दिये जायेंगे।

उप संचालक कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा डॉ एस के निगम के मुताबिक कृषक पुरस्कारों में कृषि एवं इसके प्रत्येक सहयोगी विभाग की गतिविधियों के लिये जिला स्तर पर एक-एक और कुल 5 किसानों को 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसी प्रकार जिले के प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर भी कृषि एवं सहयोगी विभागों की विभिन्न गतिविधियों के लिये एक-एक और प्रत्येक विकासखण्ड में 5 किसानों को दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।Krishak Award

प्रदान की जाएगी 20—20 हजार रुपए की राशि
उप संचालक कृषि के मुताबिक कृषक समूहों को जिला स्तर पर दिये जाने वाले पुरस्कार भी कृषि एवं इसके सहयोगी विभागों की गतिविधियों के लिये एक-एक समूह और कुल 5 कृषक समूहों को दी जायेगी। कृषक समूह पुरस्कार में प्रत्येक कृषक समूह को पुरस्कार स्वरूप 20-20 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्णाधिकार कलेक्टर-सह-अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं संयुक्त कमेटी का रहेगा।Krishak Award

10 अक्टूबर तक जमा करें आवेदन
इच्छुक किसान पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अथवा असिसटेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर से प्राप्त कर सकते हैं तथा भरे हुये आवेदन पत्र 10 अक्टूबर तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर या असिसटेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर को विकासखंड जबलपुर, पनागर, पाटन, शहपुरा, कुंडेश्वर धाम, सिहोरा एवं मझौली कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।Krishak Award

इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग से, पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग से, मछली पालक कृषक मछलीपालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं तथा भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन कराने के बाद जमा किए जाएंगे।Krishak Award

श्राद्ध कर्म में कुश का महत्व पितृ पक्ष में कुछ ऐसे शुभ और अशुभ संकेत विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा से जुड़ी खास बातें स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं