December 8, 2024

Ladli Bahna yojana : लाड़ली बहनों की राशि बढ़ी, किसे हुई आपत्ति…

Ladli Bahna yojana

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को दी जानेवाली राशि में बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है..सीएम मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में हुए कार्यक्रम में न केवल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ रुपए डाले बल्कि उन्हें दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए, 5 हजार रुपए तक करने की भी घोषणा की है… इससे पहले सीएम मोहन यादव ने बुधनी की चुनावी सभा में यह घोषणा कर दी थी… सीएम की इस घोषणा पर कांग्रेस ने भारी आपत्ति जताई है…कांग्रेस ने सीएम की इस घोषणा को चुनावी नियम कानूनों के लिहाज से अनुचित बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने को कहा ह

सीएम मोहन यादव ने बुधनी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह तक करने की घोषणा की थी…योजना के तहत पात्र महिलाओं को अभी 1250 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाती है… राशि बढ़ोत्तरी के ऐलान को कांग्रेस ने चुनावी नियमों के विपरीत बताया है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने उपचुनावों के बीच लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ोत्तरी की घोषणा पर आपत्ति जताई…उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से संज्ञान देने को भी कहा। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया है..उनकी पोस्ट को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एकाउंट पर रिपोस्ट किया है।

विवेक तन्खा ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

यह चुनाव कोड का घोर उल्लंघन है डॉ. मोहन यादव जी…चुनाव अयोग तत्काल इस पर संज्ञान ले। सीएम साहिब आपने इस वक्तव्य से अपने दोनों चुनावों को रद्द करने का कारण आज ही दे दिया… This is corrupt practice as per election law !! ।Ladli Bahna yojana

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा कि भाजपा को सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके लोकतंत्र की हत्या करने की आदत हो गई है… उन्होंने मुख्यमंत्री पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस पर तत्काल संज्ञान लेने की भी मांग की है।Ladli Bahna yojana

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?