October 4, 2024

Lal Bahadur Shastri : भारत के दूसरे प्रधानमंत्री जाते थे गांगा नदी पार कर स्कूल है

Lal Bahadur Shastri

Lal Bahadur Shastri : आज 2 अक्टूबर है और गांधी जयंती के साथ ही आज भारत के एक और महान व्यक्ति का जन्मदिन है । जिनके अन्दर पढने की इतनी चाह थी की नाव के किराए के पैसे ना होने पर वो गंगा नदी को तैर कर विधायल जाते थे । जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहदुर शास्त्री की । जिनके जीवन में कई कठिन समय आए पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी ।आपको बता दे, लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन, मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे। जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद उनकी माँ अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर जाकर बस गईं।Lal Bahadur Shastri

शास्त्री जी ने वाराणसी में चाचा के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था ताकि वे उच्च विद्यालय की शिक्षा प्राप्त कर सकें। घर पर सब उन्हें नन्हे के नाम से पुकारते थे। वे कई मील की दूरी नंगे पांव से ही तय कर विद्यालय जाते थे, यहाँ तक की भीषण गर्मी में जब सड़कें अत्यधिक गर्म हुआ करती थीं तब भी उन्हें ऐसे ही जाना पड़ता था ।Lal Bahadur Shastri

असहयोग आंदोलन में शामिल होने छोड़ पढ़ाई

शास्त्री जी ने महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल होने के लिए अपने देशवासियों से आह्वान किया था। इस समय लाल बहादुर शास्त्री केवल सोलह वर्ष के थे। उन्होंने महात्मा गांधी के इस आह्वान पर अपनी पढ़ाई छोड़ देने का निर्णय कर लिया था। उनके इस निर्णय ने उनकी मां की उम्मीदें तोड़ दीं। उनके परिवार ने उनके इस निर्णय को गलत बताते हुए उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वे इसमें असफल रहे। लाल बहादुर शास्त्री एक बहुत ही सधारण व्यक्ति थे ।Lal Bahadur Shastri

कार के लिए लिया लोन

लाल बहादुर शास्त्री जी ने एक बार कार खरीदने के लिए लोन लिया था कहा जाता है कि कार 12000 में आ रही थी लेकिन उनके पास केवल 7 हजार रु. ही थे इसके लिए उन्होंने 5000 का लोन लिया था । Lal Bahadur Shastri

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव