October 4, 2024

Maharana Pratap : आखिर क्यों लगाते थे महाराणा प्रताप चेतक के मुंह पर नकली सूंड?

Maharana Pratap

Maharana Pratap : महाराणा प्रताप के बारे में तो भारत का बच्चा -बच्चा जानता है .उनकी वीरता के किस्से हम सब ने सुने है , साथ ही उसके घोड़े चेतक की छलांगों के बाते में तो हम बखूबी जानते है। लेकिन क्या आपको चेतक के मुंह पर नकली सूंड लगाने के पीछे का राज़ पता है। अगर नहीं तो आज हम आपको उनके इस काम को करने के पीछे का कारण बताएगें

महाराणा प्रताप की युद्ध नीति
महाराणा प्रताप की युध्द नीति बताने से पहले में हम आपको मारवाड़ी घोड़े की विशेषता बताते है। जी हां मारवाड़ी घोड़े में एक विशेष गुण होता है की यह एक दुर्लभ नस्ल है, के घोड़े होते है इन घोड़ों के कान अंदर की ओर मुड़े होते हैं जो इन्हें रेगिस्तानी में गर्मी झेलने की क्षमता देते हैं।Maharana Pratap

मारवाड़ी घोड़ों पर नकली हाथी की सूंड लगवा देते थे। के पीछे का कारण यह था की जब दुश्मन की सेना दूर देखती थी तो यह घोड़े छोटे हाथियों की तरह दिखते थे। इस कारण दुश्मन यह सोचता था की ये हाथी पर बैठे राजपूत से उन्हें कोई खतरा नहीं है इस कारण वो राजपूतों पर हमला नहीं करते थे और राजपूतों को दुश्मन पर हमला करने का मौका मिल जाता था। यही कारण था की महाराणा प्रताप चेतक के मुंह के आगे नकली सूंड लगाते थे।Maharana Pratap

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव