Maharashtra Election : 20 नवंबर यानी कल महाराष्ट्र चुनाव होने वाले है और इसी बीच बीजेपी के सीनियर नेता विनोद तावडे़ पर वोट खरीदने के लिए पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप उन पर विपक्ष की बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी ने लगया है बता दे, (BVA) के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े पर 5 करोड़ रुपए बांटने के आरोप लगाते हुए उन्हें एक होटल में घेर लिया है।
इस आरोप को विनोद तावड़े ने गलत बताया है। बता दे विरोधियों ने होटल को शील कर दिया है।इस ने घटना बेहद ही गंभीर रुप ले लिया है।Maharashtra Elections