December 8, 2024

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Update : महाराष्ट्र ,झारखडं विधान सभा चुनाव का मतदान आज

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Update

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Update : महाराष्ट्र में आज विधान सभा चुनाव का मतदान चल रहा है। शरद पवार ,सीएम एक नाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे ,डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंन्द्र फडणवीस की इज्जत दांव पर लगी है। साथ ही दूसरी ओर झारखंड की जनता दूसरे चरण में मतदान कर रही है। इस चुनाव में इंडिया ब्लॉक और एनडीए आमने सामने है अगर बात करें विधान सभी सीटों की तो 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर वोटिंग हो रही है आपको बता दे इस का रिजल्ट23 नवंबर को आएगा।


अगर अभी बात की जाए की झारखंड और महाराष्ट्र में मतदान कैसा चल रहा है अभी तक का अपडेट चलिए हम बताते है। तो झारखंड में 11 बजे तक 31 .37 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है । और अगर बात करे महाराष्ट्र के मतदान की तो महाराष्ट्र में मतदान की गति थोड़ी धीमी है। अभी 11 बजे तक यहाँ 18.14 फीसदी लोग वोट डाल चुके है।Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Update

अगर बात करें झारखंड की तो यहाँ एक बजे तक 47 .92 प्रतिशत वोट डाले गए । और महाराष्ट्र में 32 . 18 प्रतिशत वोट हुआ है।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?