January 17, 2025

Maharashtra : फडणवीस और शिंदे के बीच गृह विभाग को लेकर अब भी जंग जारी

Maharashtra

Maharashtra : महाराष्ट्र में new government का शपथ समारोह हो गया है। एकनाथ शिंदे की सहमति के साथ देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। लेकिन सीएम पद के बाद अब गृह विभाग को लेकर महायुति में जंग जारी है। गृह विभाग शिवसेना को चाहिए यह शिवसेना पहले ही कह चुकी है। लेकिन बताया जा रहा है कि बीजेपी इसे अपने पास ही रखना चाहती है। शिवसेना ने एक बार फिर कहा है, महत्वपूर्ण गृह विभाग पर अब भी अड़ी है और उसने भाजपा से इसकी मांग की है।

शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने कहा कि तीनों महायुति सहयोगी विभागों के आवंटन के बारे में बातचीत कर रहे हैं। गोगावले द्वारा बाताया गया कि जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे (शिंदे सरकार में) तो उनके पास गृह विभाग भी था अब शिंदे ने उसी व्यवस्था की मांग की है और इस पर बातचीत जारी है वही रायगढ़ के विधायक बोले ,”यह मांग प्रधानमंत्री और अमित शाह से की गयी थी। हमें उम्मीद है।कि अगले दो दिनों में विभागों पर बातचीत पूरी हो जाएगी।

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश