September 9, 2024

Makhanlal Chaturvedi University :एआई के सकारात्मक उपयोग में अनंत संभावनाएं : मृणाल चटर्जी

Makhanlal Chaturvedi University

Makhanlal Chaturvedi University : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया प्रोद्योगिकी विभाग में “एआई इन मीडिया एजुकेशन” विषय पर विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईआईएमसी, ढेंकनाल, उड़ीसा के प्रोफेसर मृणाल चटर्जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमसीयू के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के जी सुरेश और न्यू मीडिया प्रोद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.)पी. शशिकला की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आरंभ में विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के जी सुरेश ने मुख्य वक्ता प्रो. चटर्जी का स्वागत शॉलएवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। Makhanlal Chaturvedi University

कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्षता कर रहे प्रो. डॉ. के जी सुरेश के संक्षिप्त अध्यक्षीय उद्बोधन से हुआ। कुलगुरु ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को चेताया कि यदि मीडिया के क्षेत्र में जॉब पानी है तो आपको मल्टी टास्कर बनना होगा और अपनी स्किल्स को पोलिश करते रहना होगा। यदि आप खुद को अपटूडेट नहीं रखेंगे तो आपको मार्केट सेबाहर होने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि लोग एआई को बुरा कहेंगे लेकिन सच यही है कि एआई आज के समय की मांग है इसलिए उसके उपयोग को समझें। इसके साथ कुलगुरु ने एआई के समय में भी गुरु को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि तकनीकि आपको सूचना दे सकती है लेकिन समझ आपको अनुभवी शिक्षकों से ही मिलेगी। Makhanlal Chaturvedi University

इसके पश्चात मुख्य वक्ता प्रोफेसर चटर्जी ने “एआई इन मीडिया एजुकेशन” विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एआई के एक छोर पर इसका अनियंत्रित प्रयोग और उसके दुष्परिणाम हैं और दूसरे छोर पर एआई का सकारात्मक उपयोग है, अब निर्णय आपके हाथ में है कि आप एआई के उपयोग का कौनसा तरीका चुनते है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं देखता हूँ कि आज की पीढ़ी एआई को स्वीकार कर चुकी है और जाने अनजाने उसका भरपूर उपयोग कर रही है। उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि अगर आप इसे नहीं समझेंगे और सीखेंगे तो आप पीछे रह जाएंगे। इसलिए इसे सीखें और सकारात्मक तरीके से इसका उपयोग करें, क्योंकि इसके उपयोग में संभावनाएं अनंत हैं। प्रोफेसर चटर्जी ने अपने लेक्चर में कार्टून्स, कहानी और किस्सों का उपयोग करके एक बहुत ही जटिल विषय को हल्के फुल्के ढंग से प्रस्तुत किया जिसे विद्यार्थियों ने बहुत पसंद किया। Makhanlal Chaturvedi University

न्यू मीडिया प्रोद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पी शशिकला ने कहा की एक विद्यार्थी को हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए। मीडिया और टेक्नॉलॉजी ऐसे क्षेत्र हैं जहां आप संतुष्ट होकर नहीं बैठ सकते। इस क्षेत्र में हर दिन नई टेक्नॉलॉजी मार्केट में आती है और उसे सीखने वाले ही आगे रहते हैं। इसलिए लगातार नया सीखने की चाहत बनाए रखें। उन्होंने नये विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा कि विश्वविद्यालय आपको हर संभव सुविधा देगा लेकिन उसका सही उपयोग करने की जिम्मेदारी आपकी है। इस कार्यक्रम में विभाग के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक और संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे और सभी ने विशेष लेक्चर का लाभ लिया। Makhanlal Chaturvedi University

Happy Ganesh Chaturthi 2024 7 behaviors that self-respecting men Glimpse of Mahakal Shahi Sawari 2024 Ujjain 2024 Paris Paralympics आज का राशि फळ