October 4, 2024

Mandla News : मंडला में ‘आरंभ’ कार्यशाला का आयोजन, फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा— समाज में डॉक्टरों का बहुत सम्मान

Mandla News

Mandla News : मंडला के योजना भवन में गुरुवार को आरंभ’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अनिवार्य सेवा के बॉन्ड के आधार पर जिले में नियुक्त डॉक्टरों को स्थानीय परिवेश से परिचित कराया गया।Mandla News

जिले में पहुंचे 29 नए डॉक्टर की नियुक्ति कार्यशाला में स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने डॉक्टरों का परिचय लिया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर को समाज में बहुत सम्मान मिलता है। आप लोग ग्रामीण क्षेत्र में मन लगाकर सेवा करें। गांव में काम करने से जो अनुभव मिलेगा, भविष्य में उसका सुखद परिणाम सामने आएगा। उन्होंने कहा कि आपको किसी जिले में कोई परेशानी आती है तो कलेक्टर, वरिष्ठ अधिकारियों से या सांसद से भी संपर्क कर सकते हैं।Mandla News

डॉक्टरों को प्रदेश और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न अभियानों के साथ ही जिले में होने वाली बीमारियों और उनके उपचार एवं जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, डॉ. प्रवीण उइके सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। उन्होंने नए डॉक्टरों को विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन दिया।Mandla News

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव