January 17, 2025

Mid day meal: मिड डे मील के अंडे चुराते प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल

Mid day meal

Mid day meal: बिहार से अजब—गजब खबरें आती रहती हैं वहाँ के शिक्षक भी अपने अनोखे कारनामों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। कभी स्कूल छोड़कर घर के काम करने तो कभी मिड डे मील बच्चों को दी जाने वाली समाग्री की चोरी करते हुए या कभी बच्चों को बेवजह फटकार लगाने को लेकर। वे अपनी ड्यूटी के अलावा हर काम के लिए चर्चित रहते हैं। इसी कड़ी में इस बार फिर से बिहार के एक प्रिंसिपल जो वैशाली जिले के लालगंज में एक सरकारी स्कूल में पदस्थ हैं चर्चा का विषय बने हुए हैं। बच्चों को सच्चाई, ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाले गुरुजी खुद बच्चों के ही खाने के लिए मिले मिड डे मील के तहत छात्र-छात्राओं को बाँटे जाने वाले अंडों को वे टेंपो से चोरी करते पकड़े गए। प्रधानाध्यापक की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है। Mid day meal

प्रधानाध्यापक की बर्खास्तगी की मांग

जानकारी के मुताबिक स्कूल के हेडमास्टर साहब ने अपने घर ले जाने के लिए बच्चों के लिए आए अंडों को चोरी कर लिया।
वहीं 12 दिसंबर को किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया। अंडे चोरी करते हुए मास्टर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में गुरुजी अंडों को अपनी झोली में डालते हुए और उन्हें अपने घर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना सामने आते ही स्कूल के बच्चों के माता-पिता ने प्रधानाध्यापक की बर्खास्तगी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। Mid day meal

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने मामले की जाँच शुरू की और पाया कि यह घटना वैशाली के लालगंज ब्लॉक के रिखर गाँव के एक मध्य विद्यालय की है। शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपित प्रधानाध्यापक सुरेश साहनी को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज क्यों न किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की और 48 घंटे के अंदर निलबंन और प्राथमिक दर्ज करने के लिए स्पष्टीकरण माँगा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच कराई, जिसमें अंडे की चोरी की बात सही पाई गई। विभाग ने यह भी कहा कि सुरेश साहनी ने शिक्षा विभाग की छवि को नुकसान पहुँचाया है। Mid day meal

प्रधानाध्यापक की सफाई

हालांकि, प्रधानाध्यापक सुरेश साहनी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए अपनी सफाई में कहा कि वे अंडे अपने घर नहीं ले गए थे, बल्कि वे अंडे स्कूल के कुक को दे रहे थे। वहीं, कुक ने स्पष्ट किया कि अंडे ऑफिस में ही रख दिए गए थे। शिक्षा विभाग अब इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी में है,और भविष्य में इस तरह की घटानाओं को रोका जा सके एवं यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को सही ढंग से मिले। Mid day meal

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश