September 16, 2024

MP Bhopal News : यातायात नियमों के पालन का वचन लेते हुए बांधी गई लोगों को राखी

MP Bhopal News

रक्षाबंधन का त्यौहार, यातायात नियमों का पालन कर बनें जिम्मेदार

MP Bhopal News : आज राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने साथी महिला कार्यकर्ताओं के साथ यातायात नियमों के पालन करने हेतु वाहन चालकों से आग्रह किया।
यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के लक्ष्य के साथ जो भी चालक बिना हेलमेट, सीट बेल्ट अथवा अन्य नियमों का उल्लंघन करते दिखे उनसे बेहद विनम्रता के साथ नियमों के पालन करने का आग्रह किया एवं साथी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी आरती उतारकर राखी बांधी व उनकी सुरक्षा की कामना की।

इसी क्रम में लोगों से यह भी आग्रह किया कि आप जब भी घर से निकलें तो यातायात नियमों का पालन करें एवं सीट बेल्ट/हेलमेट इत्यादि उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें।
अत्यंत हर्ष का विषय है कि भोपाल के समझदार नागरिकों ने इस पहल में साथ दिया एवं नियमों के पालन करने का संकल्प लिया।

रक्षाबंधन का त्यौहार स्वतः ही रक्षा का संदेश देता है, ऐसे समय में जब सड़क पर नियमों के उल्लंघन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, तब इस प्रकार की रक्षा का भी महत्व बढ़ जाता है।
इस अभियान में सहयोगी रही भारतीय जनता पार्टी की सभी महिला कार्यकर्ताओं का भी आभार जिन्होने अभियान में सक्रियता से सहयोग किया एवं इस महत्वपूर्ण संदेश को जन जन तक पहुंचाया। MP Bhopal News

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich