October 4, 2024

MP News :Competitive Exams की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात

MP News

MP News :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत बनाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। होलकर साइंस कॉलेज में स्थापित लाइब्रेरी मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र में प्रतिदिन 400 विद्यार्थी बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इस लाइब्रेरी में उन्हें वह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जो किसी एक निजी लाइब्रेरी में रहती है।MP News

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं से चर्चा की और उनके अनुभव सुने। युवाओं से चर्चा के दौरान उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

नाम मात्र शुल्क पर युवाओं को अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त लाईब्रेरी का लाभ

इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र जिला प्रशासन का अभिनव नवाचार है। इसमें नाम मात्र शुल्क पर युवाओं को अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त लाईब्रेरी का लाभ मिलेगा। वर्तमान में  प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है। महंगे कोचिंग संस्थानों में साधन सम्पन्न युवाओं को तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संसाधन मिल जाते हैं, वहीं साधारण परिस्थिति के प्रतिभाशाली युवाओं को उचित अध्ययन सामग्री, इन्टरनेट से लेटेस्ट रीडिंग मटेरियल की तलाश रहती है।

अच्छे संसाधन देते हुये साधारण परिवारों के युवाओं को भी अपने केरियर की उडान को दिशा देने का अवसर मिले। इसके लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में स्थानीय होलकर महाविद्यालय में छात्रों के लिये आधुनिक लायब्रेरी  के रूप में मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र  बनाया गया है।  सुविधा केन्द्र पर लक्झरी निजी लायब्रेरी के समान सुविधा मिलेगी। बैठक हेतु सुविधाजनक फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। उक्त केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये अच्छी स्पीड की इंटरनेट वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी, 

जिससे युवाओं की ऑनलाईन रीडिंग कंटेन्ट तक पहुंच रहेगी। केन्द्र पर दो सत्रों में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। कालेज परिसर में स्थित इण्डियन कॉफी हाऊस द्वारा उक्त केन्द्र से जुडने वाले विद्यार्थीयो को केन्टिन का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउण्ट दिया जाएगा। केन्द्र पर स्वच्छ शीतल पेयजल हेतु आरओ फिल्टर युक्त वाटर कूलर सुविधा भी रहेगी।MP News

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव