October 4, 2024

MP News : भोपाल में एक युवक ने 15 अगस्त पर फहराया फिलिस्तीन का झंडा

MP News

MP News : भोपाल में 15 अगस्त के दिन चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम से मना रहा था। तिरंगा फहरा रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल के गौतम नगर में एक युवक ने तिरंगे के साथ अपनी दूकान पर दूसरी ओर फिलिस्तीन का झंडा लगा रखा था। MP News

जैसे ही दुकान से गुजरने वाले की नजर फिलिस्तीन के झंडा पर पड़ी तो तुरंत इस बात की जानकरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर फलिस्तीन के झंडे को निकाल दिया ओर युवक को गिरफ्तार लिया। झंडे को निकालने के बाद भी युवक कहता रहा मेरा झंडा वापिस दो। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है। MP News

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव