October 4, 2024

MP News : ओरिएंट पेपर मिल की एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस लीक

MP News

MP News : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक चौकाने वाला मामला आया है …जी हां ,शनिवार को ओरिएंट पेपर मिल की एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस लीक हो गई है ..गैस लीक होने के बाद 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.साथ ही 20 लोगों की आंखों में जलन होने की बात पता चला है.वही जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली ने ‘X’ पर बताते हुए कहा, अमलाई स्थित फैक्ट्री में रात करीब 8 बजे गैस लीक होने का पता चला.हांलाकि बताया जा रहा है,गैस लीक होने के तुरन्त बाद ही गैस को लीक होने से रोक लिया था।MP News

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव