December 3, 2024

MP News : 9 तारीख को महिला सरपंचों का सम्मेलन सीएम हाउस में : मंत्री प्रहलाद पटेल

MP News

MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई। कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 𝟗 तारीख को जितनी भी महिला सरपंच हैं उनका एक सम्मेलन मुख्यमंत्री आवास पर है। उस कार्यक्रम का मूल उदेश्य- महिला सशक्तिकरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हो। मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि साथ में रक्षाबंधन के उत्सव पर उन सबको शामिल करने का सौभाग्य मिलेगा। MP News

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि एक अभियान टीकाकरण का भी चल रहा है। डीपीटी और टीडी वाले टीके, जो वैक्सीन-रोधक बीमारियों से बचाव करते हैं, गुरुवार को लगाए जाते हैं। मैंने पंचायतों को निर्देश दिया है कि वे 100% टीकाकरण सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी के 75वें वर्ष को अमृतमय बनाएं। यह अभियान निरंतर चलना चाहिए।

मैंने सभी पंचायतों को सर्कुलर जारी किया है कि इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा में सहभागिता दें और स्वच्छता का ध्यान रखें। MP News

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?