शहीद भवन में शाम 7 बजे होगा आयोजित
MP News :भोपाल। Dr. Rajendra Kumar जनसंपर्क एवं पत्रकारिता संस्थान, भोपाल द्वारा डॉ. राजेंद्र कुमार स्मृति जनसंपर्क सम्मान 2024 का आयोजन शनिवार 21 सितंबर को शहीद भवन, भोपाल में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग होंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में निराला सृजन पीठ की निदेशक डॉ. साधना बलवटे मौजूद रहेंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजाशंकर करेंगे। कार्यक्रम शाम 7 बजे प्रारंभ किया किया जाएगा।MP News
वर्ष 1994 से प्रारंभ किए गए इस सम्मान से इस वर्ष अपर संचालक जनसंपर्क श्री जीएस वाधवा को सम्मानित किया जा रहा है। श्री वाधवा का जन्म 1 मई 1966 को हुआ था। इन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की शिक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी उत्तरप्रदेश से की थी। श्री वाधवा सहायक संचालक के रुप में प्रथम नियुक्ति हुई थी, जो इनकी प्रतिभा स्पष्ट करती है। इन्होंने विभिन्न शहरों में सेवाकार्य के दौरान अनेक समाजिक हितों के कार्यों को भी संपन्न किया है, जिसने प्रत्येक स्थान पर इनकी अमिट छाप छोड़ी।MP News
स्व. डॉ. राजेन्द्र कुमार के बारे में
Dr. Rajendra Kumar भोपाल ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर के साहित्यिक सांस्कृतिक एवं जनसम्पर्क जगत में अनेक गुमनाम साधकों को एक पहचान दी और सदैव कर्मशील रहे। इस क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखने में उस साधक की साधना को, कहीं हम विस्मृत न कर बैठें, यही सोच कुछ मित्रों ने श्रद्धेय डॉ. साहब की स्मृति में इस संस्थान का गठन कर उनके कायों को सतत् गतिशील रखने की कोशिश की। अपने गठन से आज तक संस्थान निरंतर अपने पथ पर अग्रसर हो रहा है।MP News
अब तक इन्हें मिला सम्मान
जनसम्पर्क एवं पत्रकारिता के वरिष्ठता, कार्यशीलता, सृजनात्मकता और श्रेष्ठता को गौरवान्वित करने के लिए अब तक जनसम्पर्क सम्मान से सर्वश्री छेदीलाल तिवारी (रायपुर), अम्बाप्रसाद श्रीवास्तव (भोपाल), सुरेश गुप्ता (भोपाल), नितिन मेहता (भोपाल), हमीद खान (भोपाल), रोहित मेहता (भोपाल), मनोज पाठक (भोपाल), रघुनाथ प्रसाद तिवारी (भोपाल), इंदिरा स्वरुप (दिल्ली), प्रकाश साकल्ले (भोपाल), चंदर सोनाने (उज्जैन), लाजपत अहूजा (भोपाल), अवनीश सोमकुंवर (भोपाल), रज्जू राय (भोपाल), अतुल खरे (जबलपुर) और अशोक मनवानी (भोपाल) को सम्मानित किया जा चुका है।MP News
नाटक का मंचन
इसी कड़ी में चेतना रंग समूह, भोपाल द्वारा आशीष श्रीवास्तसव के निर्देशन में ”सर्दियों का फिर वही मौसम” नाटक का मंचन किया जाएगा। मंच पर राजीव श्रीवास्तव, नीति श्रीवास्तव, शिवांश, विवेक त्रिपाठी, उत्कर्ष खरे, रोहित, सुनीता अहिरे, महेश, प्रियांशी, दिव्या, आशी, दिव्यांशी मौजूद रहेंगी वहीं मंच से परे प्रकाश परिकल्पना कमल जैन, संगीत मनोहर राव, सेट डिजाइन दिनेश नायर का है.MP News