MP News : भोपाल स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में मंगलवार को एक खास आयोजन किया गया। जिसमें आश्रम की सभी बुजुर्ग दादा-दादियों के साथ गरबा किया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन आश्रम की संचालिका माधुरी मिश्रा ने किया, जिसमें बुजुर्ग माता-पिताओं ने गरबा रास कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
किसी ने कजरारे कजरारे पर ठुमके लगाए तो वही झुमका गिरा गाने पर बुजुर्ग दादी की अद्भुत प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बड़ी संख्या में कॉलोनी वासियों ने और आमंत्रित जनों ने इस आयोजन में भाग लिया और धूमधाम के साथ माता रानी की आराधना की।MP News
बुंदेली लोक गायिका कविता शर्मा ने भी इस अवसर पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजन में जानी-मानी एंकर पूर्वा शर्मा त्रिवेदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के आयोजन के लिए आश्रम की दादा दादियों ने गले लगकर उनका आभार भी प्रकट किया।MP News
MP News