MP News : मध्यप्रदेश के भोपाल मे एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति और पत्नी की लड़ाई में बहस इतनी बढ़ गई की पति ने अपने घऱ में ही आग लगा दी। और आग लगाकर घर के बाहर टहलता रहा। देखते-देखते आग की लपते तेज हो गई। यह देखकर भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। घर को जलता देख पड़ोसियो ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। MP News
औऱ आग को बुझाया गया। लेकिन जब तक घर का आधा सामान जल चुका था। आपको बता दे, जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की पति -पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर झगड़ा हो गया। और,पति ने घर में आग लगा दी । हालांकि , दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और आगे से ऐसा न करने की कसम खाई । MP News