December 8, 2024

MP News : मध्यप्रदेश बीजेपी ने पहली बार बनाया वॉट्सएप प्रमुख का पद

MP News

MP News : मध्यप्रदेश बीजेपी ने पहली बार वॉट्सएप प्रमुख का पद बनाया है.रामकुमार चौरसिया मध्यप्रदेश के पहले वॉट्सएप प्रमुख बनाए गए हैं। पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा तक मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन की तारीफ कर चुके हैं.तकनीक के इस युग में अब संगठन को और मजबूत बनाने के लिए बीजेपी ने पहली बार वॉट्सएप प्रमुख बनाया है.MP News

मध्यप्रदेश के पहले वॉट्सएप प्रमुख रामकुमार चौरसिया भोपाल के रहने वाले हैं…वे प्राइवेट जॉब करते हैं। मूल रूप से वे रायसेन जिले के रहने वाले हैं, लेकिन 30 साल से वे भोपाल में ही रह रहे हैं… रामकुमार ने MSc की है। बीजेपी में रामकुमार का बूथ क्रमांक 223 है. रामकुमार चौरसिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं.उन्हीं की वजह से उनका झुकाव बीजेपी की तरफ हुआ। रामकुमार ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं में देश के प्रति जो भाव दुनियाभर में जागा है और जिस तरह से आज दुनिया भारत की ओर देख रही है, उससे उन्हें गर्व महसूस होता है. इसलिए उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया।MP News

आपको बता दें कि संगठन चुनाव को लेकर तैयारी शुरू करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के वार्ड-80 से खुद पन्ना प्रमुख बनकर बूथ संगठन पर्व का उद्घाटन किया था. BJP ने हर बूथ पर 12 पदाधिकारियों का एक ढांचा तैयार किया है, जिसे पूरे प्रदेश के सभी 65 हजार 15 बूथ तक ले जाया जाएगा.MP News

हर बूथ में होगा एक वॉट्सएप प्रमुख

मध्यप्रदेश बीजेपी के ढांचे के मुताबिक हर बूथ पर सबसे पहले एक बूथ अध्यक्ष होगा… फिर बूथ मंत्री, BLA-2 जो पार्टी कार्यकर्ता होगा, जो जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, उनमें वॉट्सएप प्रमुख, मन की बात प्रमुख, हितग्राही प्रमुख, पन्ना प्रमुख आदि बनाए जाएंगे.हर बूथ में 12 लोगों की कार्यसमिति बनेगी। इसमें 3 महिलाओं का होना अनिवार्य है ताकि संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके.MP News

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?