MP news : अगर आप भी अपने बच्चें के मोबाइल चलाने की लत से चिंता में है तो अब आपको उनकी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार आपके बच्चों की लत सुधारने का जम्मा अपने सिर ले लिया है। जी हां,इस काम के लिए आयुष विभाग को योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस योजना में बच्चों को पढ़ाई करते समय जो भी परेशानी और चिढ़चिढ़ापन साथ ही मानसिक , शारीरिक स्वास्थ्य की मानीटरिंग व उपचार भी किया जाएगा।MP news
ये योजना शाजापुर,उज्जैन से होगी शुरु
सबसे पहले इस योजना का शुभारंभ शाजापुर और उज्जैन जिले में किया जाएगा । साथ ही अगर ये योजना इन दो जिलों में सफल हुई तो इस पूरे प्रदेश में शुरु किया जाएगा।
बच्चों को अब न लेकर आए भोपाल
जो माता पिता मानसिक और शारीरिक बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को इलाज के लिए भोपाल ला रहें थे,पर अब उनको भोपाल लाने की जरुरत नहीं है.वो पूरी तरह स्वस्थ है। वही बीमार बच्चे दूरस्थ क्षेत्रों से भोपाल तक न आएं इसके लिए भी नई व्यवस्था लाई जाएगी ।MP news