MP News: भोपाल के जहांगीराबाद में 3 साल की मासूम की हत्या का मामला सामने आया है। घटनाक्रम में कहा जा रहा है कि आरोपी शहजाद ने अपनी सगी भांजी की गला काट कर हत्या कर दी। आरोपी की बहन अपने मायके आई हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने बच्ची की गर्दन पर छुरी चला दिया, जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी मामा बीएससी कर चुका है। वह मानसिक रोगी बताया जा रहा है।