December 8, 2024

MP News : CM हेल्प लाइन पर ज्यादा शिकायत करने वाले लोग होंगे ब्लॉक

MP News

MP News : मध्यप्रदेश में सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने वाले शिकायत कर्ता को अब ब्लॉक कर दिया जाएगा बता दे, जो लोग बार -बार सीएम हेल्प लाइन पर एक दिन 5 या उससे भी अधिक बार फोनलगाएतो ऐसे लोगो को सीएम हेल्प उस दिन के लिए ब्लॉक कर देगी । मोहन यादव ने कहा है ,सीेएम हेल्प लाइन जनता के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है । यह मंच दुरुपयोग करने के लिए नहीं है। जो लोग भी इसका दुरुउपयोग करते है ऐसे लोगों को चिन्हित कर के उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा ।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?