डॉ. राजेन्द्र कुमार की स्मृति के अवसर पर राजेन्द्र कुमार जनसम्पर्क सम्मान 2024 का आयोजन 21 सितंबर 2024 को शाम 7 बजे शहीद भवन, भोपाल में किया जाएगा।
MP news : 21 सितंबर को राजेन्द्र कुमार जनसम्पर्क सम्मान—2024, जीएस वाधवा होंगे सम्मानितकार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी जी. एस. वाधवा को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. साधना बलवटे कार्यक्रम में शामिल होंगी। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर करेंगे। इस अवसर पर चेतना रंग समूह भोपाल द्वारा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में सर्दियों का फिर वही मौसम का मंचन भी किया जाएगा।MP News