MP News : मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है.प्रदेश में स्टूडेंट्स के पास 1 लाख रुपए जीतने का मौका है। इसके लिए उन्हें एक सरल ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेना होगा, जिसे वे अपने मोबाइल पर भी दे सकते हैं. ऑनलाइन टेस्ट में चयनित होने के बाद चयनित स्टूडेंट्स के लिए उज्जैन में ऑफलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा.इस कॉन्टेस्ट में भगवान कृष्ण से जुड़े प्रसंगों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार इस्कॉन के सहयोग से श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है.इसके साथ ही तीन दिवसीय “मध्यप्रदेश गीता महोत्सव” का आयोजन भी किया जाएगा.
इस महोत्सव के अंतर्गत “वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट” नामक परीक्षा कराई जाएगी. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 31 हजार रुपए दिए जाएंगे, जो स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
किस क्लास के स्टूडेंट्स ले सकते हैं हिस्सा
MP बोर्ड के किसी भी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल के 9th, 10th, 11th, 12th के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं.इसी के साथ सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी से परमिशन लेना होगी।MP News
किस भाषा में होगा कॉन्टेस्ट
ये कॉन्टेस्ट हिंदी, इंग्लिश दोनों भाषा में होगा. इस्कॉन ने ऑनलाइन स्टडी मटेरियल सभी जिलों के डीईओ, बीईओ और स्कूल्स प्रिंसिपल को भेजा है जिससे वो स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी दे सकें।
इसके रजिस्ट्रेशन की बात की जाए तो रजिस्ट्रेशन ओपन होते ही स्कूल लेवल पर ही कराए जाएंगे. ऑनलाइन टेस्ट भी स्कूलों में ही होंगे।
किस तारीख को होगा ऑनलाइन टेस्ट
26 नवंबर को 9th क्लास के स्टूडेंट्स का टेस्ट होगा।
27 नवंबर को 10th क्लास वालों का टेस्ट होगा।
28 नवंबर को 11th क्लास के बच्चों का टेस्ट होगा।
29 नवंबर को 12th क्लास के स्टूडेंट्स का टेस्ट होगा।
आपको बता दें कि प्रतियोगी परीक्षा में स्टूडेंट्स अपने मोबाइल से ही हिस्सा ले सकते हैं… इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म दिया जाएगा… इसमें नाम, क्लास, स्कूल का नाम जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करना होगी… इसके बाद 45 मिनट का ऑनलाइन टेस्ट होगा…
इस ऑनलाइन टेस्ट में मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों से 4 टॉपर को सिलेक्ट किया जाएगा… आसान शब्दों में समझें तो 9th, 10th, 11th और 12th क्लास से 1-1 टॉपर को सिलेक्ट किया जाएगा… इसके मुताबिक प्रदेश भर से 220 छात्र-छात्राएं सेकंड लेवल यानि ऑफलाइन टेस्ट के लिए चुने जाएंगे।MP News
कब होगा ऑफलाइन टेस्ट
प्रदेशभर से सिलेक्टेड इन 220 स्टूडेंट्स का ऑफलाइन टेस्ट उज्जैन में 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा… सिलेक्टेड सभी स्टूडेंट्स के आने-जाने और ठहरने का इंतजाम इस्कॉन और मध्य प्रदेश सरकार कराएगी… इसी के साथ इन सभी छात्र-छात्राओं को उज्जैन दर्शन भी कराया जाएगा… विजेता स्टूडेंट्स को 11 दिसंबर को पुरस्कार बांटे जाएंगे।MP News