MP News : डॉ. मोहन यादव ने टीकमगढ़ में बाढ़ में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए बधाई दी। और उनसे फोन पर बात की। उन्होंने एक्स में कहा— टीकमगढ़ जिले में अतिवृष्टि के कारण नदियां उफान पर हैं। बाढ़ में फंसे दो लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं।MP News
वीडियो कॉल के माध्यम से बाढ़ में फंसे दोनों लोगों से उनका कुशलक्षेम जाना। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर भी टापू पर पहुंच नहीं पा रहा था, ऐसी परिस्थिति में भी राहत व बचाव दल ने नाव के माध्यम से रेस्क्यू को सफल किया, पूरी रेस्क्यू टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
मेरी आप सभी से विनम्र अपील है कि खराब मौसम की चेतावनी होने पर सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें, सतर्क रहें।MP News