December 8, 2024

MP News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शानदार शुभारंभ

MP News

MP News : उज्जैन के अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किया गया इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम मोहन यादव भी शामिल थे । इसी दौरान उपराष्ट्रपति ने कवि कालिदास के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अद्भुत प्रतिभा के धनी महाकवि कालिदास की अमर कृतियां मानव तथा प्रकृति के अटूट संबंधों का अनुपम उदाहरण हैं.इस अवसर पर उप राष्ट्रपति जी, स्वामी गोविन्द देव गिरी का मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के मंत्री धर्मेन्द्र भाव लोधी भी उपस्थित हुए l

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?