MP News: कांग्रेस प्रवक्त विवेक त्रिपाठी ने मोहन सरकार पर आज फिर से तंज कसते हुए लाड़ली बहना पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा है। कि मोहन सरकार की आज कैबिनेट बैठक संम्पन हो गई है और मोहन सरकार ने लाड़ली बहिना को ठगकर फिर से झुनझुना थमा दिया है। MP News
सरकार ने कहा लाड़ली बहना को 450 में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा
परन्तु मप्र में कुल उपभोक्ताओं में सिर्फ़ 10% प्रतिशत ही महिला उपभोक्ता है जिनमे से 50 % सरकार के बनाये नियमों के चलते योजना से बाहर हो जायेंगी।गैस कंपनियों ने महिलाओं के आवेदन ले कर रखे है पर नये कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है।हम सरकार से पूछना चाहते है की आपकी इस योजना का लाभ कुल कितनी बहनों को मिलेगा ये बताने का कष्ट करे और महिलाओं को 3 हज़ार रुपए कब से मिलेंगे MP News