December 7, 2024

MP tikamgarh News: चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

MP tikamgarh News:

MP tikamgarh News: खबर टीकमगढ़ से है। जहां फरियादी तौकीर अली पिता अकबर अली उम्र 30 साल नि० सिंधी धर्मशाला के सामने  थाना कोतवाली टीकमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 18 जुलाई को उसकी मोटर साईकिल कोई अज्ञात चोर बीजेपी कार्यालय मिश्रा तिराहा के पास से चोरी कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप०क्र0 630/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम किया गया। MP tikamgarh News

 वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में उक्त अपराध में चोरी हुई मोटर साईकिल को बरामद कर आरोपी को पकड़ने हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। MP tikamgarh News

 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

गठित पुलिस टीम द्वारा 27 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर टीकमगढ़ नजरबाग के पास से दो आरोपियों को उपरोक्त अपराध में चोरी गई मोटर साईकिल सहित पकड़ा जाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। MP tikamgarh News

 पुलिस अभिरक्षा में लिए गए आरोपी

करन पिता कंजू सेन उम्र 22 साल नि0 राजमहल रोड थाना कोतवाली टीकमगढ,शिवम पिता संतोष सोनी उम्र 23 साल नि0 बड़ा बाजार पुरानी नजाई थाना कोतवाली टीकमगढ़। उक्त कार्यवाही में निरी० आनंद राज, सउनि० चुन्नू लाल, प्रआर0 247 मनोज, आर0 541 अनिल, आर0 618 सूरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। MP tikamgarh News

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?